जालंधर : जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा मॉडल करियर सेंटर के सहयोग से गुरुवार को करियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा अजीत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोराया के विद्यार्थियों ने भाग लिया।सेमिनार के दौरान जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के उपनिदेशक गुरमेल सिंह ने विद्यार्थियों को ब्यूरो द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी सीईओ नवदीप सिंह ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे ब्यूरो में आकर यहां दी जा रही सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।इस अवसर पर नेशनल कैरियर सर्विस के एस.आर.ई.ओ. संदीप कुमार, करियर काउंसलर डीबीईई मॉडल कैरियर सेंटर से हरमनदीप सिंह और शाह फैसल ने छात्रों को स्वरोजगार, कौशल विकास पाठ्यक्रम, स्टार्टअप आईडीए के बारे में प्रेरित किया ताकि छात्र भविष्य में अपनी रुचि के अनुसार पेशा चुनकर आत्मनिर्भर बन सकें।सेमिनार में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से करियर संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका उन्हें उचित उत्तर दिया गया। इस मौके पर अध्यापिका ज्योति कौशल भी मौजूद रहीं।
छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सेमिनार किया आयोजित
previous post