जालंधर : जय माँ त्रिपुरमालिनी माता जी का श्री देवीतालाब मंदिर प्रांगण में वार्षिक मेला 05-04-2024 को रुद्र सेना संगठन की तरफ से मां के भक्तों के लिए विशेष लंगर का आयोजन किया गया इस मौके पर जानकारी देते हुए रूद्र सेना संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि विश्व विख्यात सिद्ध शक्तिपीठों में से पंजाब का एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में स्थित है। मां त्रिपुरमालिनी धाम श्री देवी तालाब मंदिर की परिक्रमा के दौरान स्थित है। जहां पर पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर से मां भक्ति शामिल होकर देवी के मंदिर में नतमस्तक होते हैं। बताया जाता है कि मां त्रिपुरमालिनी मंदिर में श्रद्धालु मन्नतें मांगने के लिए देश भर से यहां पर आते हैं, जो पूरी होने पर खीर का प्रसाद तथा लाल झंडे लेकर बैंड बाजों के साथ मां त्रिपुरमालिनी का शुकराना करने पहुंचते हैं। इस मेले पर आप सभी का हार्दिक स्वागत रुद्र सेना संगठन करती है







