

जालंधर : दिवाली पर्व आज पूरे देशभर में पारंपरिक धूमधाम से मनाया गया। राज्य के अन्य भागों की तरह दिवाली को लेकर लोगों में उत्साह रहा और खासतौर पर थाना तीन प्रभारी, एसीपी नॉर्थ कर्मचारीयो ने एक-दूसरे को दिवाली की मुबारकबाद दी और मुंह मीठा करवाकर सभी कर्मचारियों को गिफ्ट भी थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल की तरह से बाटे गए
इस मौके पर राजिंदर सिंह जसवाल ने कहा कि दिवाली त्यौहार शांति का प्रतीक होते हैं जो समाज के सब तबकों को आपस में मिलजुल कर रहना सिखाते हैं व आपस में प्यार-मौहब्बत बढ़ाते हैं।
इस दौरान थाना तीन में शांति की प्रार्थना करते हुए और अमन का माहौल बने 
