

जालंधर : दिवाली फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन के थाना क्षेत्र तीन में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस थाना की तरफ से अलग अलग एरिया पर स्ट्रांग नाकाबंदी की जा रही है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन के निर्देशों पर थाना तीन पुलिस की ओर से स्पेशल नाकाबंदी की जाएगी। यह नाके रोजाना की तरह से है। थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल खुद नाके पर तैनात होकर वाहनों की जांच करते नजर आए। बताया जा रहा है कि रोजाना एरिया पर स्ट्रांग नाकाबंदी की जा रही है आप को बता दें कि बाहरी वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है।
