जालंधर ( एस के वर्मा ) : श्री रामायण प्रचार मंडल द्वारा श्री कृष्ण मुरारी मंदिर में विद्यार्थियों को श्री रामायण जी का पाठ सिखाने हेतु रखे गए 10 दिवसीय पाठ की पूर्णाहुति पर आयोजित समारोह दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुई साध्वी शिवा भारती ने कहा कि यहां श्री रामायण प्रचार मंडल द्वारा विद्यार्थियों को श्री रामायण जी से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया है ताकि बच्चों को राम भक्त बनाया जाए, धर्म के प्रति बच्चों में संस्कार भरे जाएं। वही माता-पिता का भी यह फर्ज बनता है कि वह बच्चों को ऐसे संस्कार दें जिससे बच्चों में धर्म तथा राष्ट्र के प्रति रुचि पैदा हो ताकि आपके बच्चे राम भक्त तथा राष्ट्रभक्त बने और माता-पिता तथा राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। साध्वी शिवा भारती ने विद्यार्थियों को कहा कि श्री रामायण जी का पाठ आज जो आप सीख कर जा रहे हों , भविष्य में भी इसका निरंतर अध्ययन करते रहना है ताकि आपका और संपूर्ण परिवार का जीवन राममय में बना रहे , आदर्श संस्कारों युक्त बना रहे। गौरतलब है कि श्री रामायण जी की पूर्ण होती उपरांत रामायण जी से संबंधित प्रश्नोत्तरी तथा चौपाइयों और दोहों का कंपटीशन भी करवाया गया जिसमें माननीय निर्णायक जज डॉ. कुलविंदर कौर तथा डॉ. मीनू तलवाड़ ने कंपटीशन के विजेताओं के नाम घोषित किए तथा विजयी विद्यार्थियों को इनाम राशि और ट्रॉफी तथा मेडल बांटे। प्रोग्राम के अंत में मंडल सदस्यों द्वारा आए सभी गणमान्य का स्वागत तथा धन्यवाद किया गया। मंडल सदस्यों ने विशेष तौर पर श्री कृष्ण मुरारी मंदिर की प्रबंधक कमेटी के सचिव उमा महेश्वर लकी व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत तथा धन्यवाद किया जिन्होंने मंडल द्वारा करवाए गए दोनों प्रोग्रामों में मंदिर की तरफ से हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया।







