जालंधर : फेमस सिंगर ज्योति नूरां और उसके पति कुणाल पासी के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है। शनिवार को दोनों ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनका आपस में कोई विवाद नहीं रहा, दोनों अब एक ही हैं। ज्योति नूरां ने कहा कि लोगों की दुआओं से उनका और उनके पति के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है। उनके पति ने उनको हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है।
कुणाल पासी ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके बीच दूरियां बढ़ाने का प्रयास किया है, लेकिन ऐसे लोगों की साजिश कामयाब नहीं हुई क्योंकि उनके चाहने वालों की दुआएं उनके साथ हैं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बीच अब कभी ऐसा कोई विवाद नहीं होगा।







