जालंधर : भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकलने से पहले ही राहुल गांधी ने 5 न्याय का आश्वासन दिया था – और उसमें से एक युवा न्याय गारंटी की सार्वजनिक घोषणा कर दी गई है हमारे चैनल पर बातचीत करते हुए एनएसयुआई के प्रधान गौरव शर्मा नोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘अब डिग्री को सम्मान मिलेगा, समस्याओं का समाधान मिलेगा और सभी को काम मिलेगा.’इसी के साथ ही युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां और ग्रेजुएट होते ही एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप की गारंटी देने का ऐलान किया है कांग्रेस ने युवा न्याय के तहत रोज़गार क्रांति का संकल्प लिया है। हमारी गारंटी है कि हम सरकार में आते ही -30 लाख सरकारी पदों को भरेंगे। हर शिक्षित युवा को ‘पहली नौकरी पक्की’ योजना के तहत 1 लाख रुपए सालाना की नौकरी देंगे। कानून बना कर पेपर लीक से मुक्ति दिलाएंगे। “यह वक्त दो विचारधाराओं की नीतियों के फर्क को पहचानने का है। कांग्रेस युवाओं का भविष्य बनाना चाहती है और भाजपा उन्हें भटकाना। भ्रम का जाल तोड़ कर युवाओं को अपने ही हाथों अपनी तकदीर बदलनी होगी। देश में ‘रोज़गार क्रांति’ लानी होगी। इस मौके पर
एनएसयुआई के प्रधान गौरव शर्मा नोनी ने बताया कि बहुत जल्द ही एक यूवा बैठक कर राहुल गांधी की तरफ से जारी की गई “युवा न्याय गारंटी” को घर घर तक पहुंचने का काम किया जाएगा