

जालंधर : बरसात के चलते जालंधर महानगर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है।जिला कांग्रेस कमेटी वाइस प्रेजिडेंट मैडम मनदीप कौर ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी का दावा करने वाला निगम शहर को बरसाती पानी से बचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। मनदीप कौर ने नॉर्थ हल्का के अलग अलग इलाका में पहुंची और देखा कि पानी घरों और गलियों में घुस गया। हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि निगम ने न तो वाटरलॉगिंग रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए और न ही सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त की। सड़कें पहले से ही टूटी हुई हैं, ऊपर से पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हैं। नगर निगम लापरवाही ने महानगर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरे पंजाब भर की कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।









