जालन्धर ( एस के वर्मा ) : लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गर्मा गई है। वहीं आज मोहिंदर सिंह केपी के घर नवजोज सिद्धू पहुंचे। पार्टी से नाराज चल रहे मोहिंदर सिंह केपी से सिद्धू की मुलाकात के बाद कांग्रेस में एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। दरअसल, नाराज चल रहे केपी को लेकर कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग अभी तक नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी ओर लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां नेताओं की जोड़ तोड़ में लगी हुई है। आज सिद्धू ने भी नाराज चल रहे केपी को लेकर मीडिया से बात करते हुए कि पार्टी का वर्कर नाराज होकर घर बैठ जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इनको पार्टी में शामिल करवाऊंगा। इसके बदले में चाहे कोई नाराज हो जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मौका परसत भी होते है। सिद्धू ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की नींव को मजबूत कर दूंगा। सिद्धू ने कहा कि मैं उस जड़ को सिंचना चाहता हूं जिसे कुछ लोग इसे दीमक लगना चाहते है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी देश को आजादी देने वाली पार्टी है। उन्होने कहा कि जब आप पुराने वर्करों में अलख जगाओंगे तो पार्टी अपने आप ऊपर उठ जाएगी। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी बातों को छोड़कर हमें पंजाब की अगली पीड़ी को बचाने का काम करना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि पंजाब का हर लोग चाहता है अमन शांति, और बिजनेस। उन्होंने कहा कि लोग पंजाब के माहौल खराब होने के बारे में सब जानते है। सिद्धू ने कहा कि जब मैं प्रधान बना था तो यह कहा था कि मैं नहीं हम सब प्रधान बन गए। उन्होंने कहा कि हमें हाईकमान के आदेश पर काम करना चाहिए।