जालंधर : लास्ट होप वेलफेयर सोसायटी (रजि) जालंधर एनजीओ की एक शाखा खन्ना अनाज मंडी 12बी में खोली गई, जिसका उद्घाटन हलका विधायक उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी पंजाब तरूणप्रीत सिंह ने किया। इस संस्था का मुख्य कार्य मानवता की सेवा है। हमारा नारा असहाय एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के लिए रोटी, कपड़ा, दवा एवं एम्बुलेंस एवं घरेलू सामान मात्र 11 रुपये में सेवा है। इस संस्था द्वारा रक्तदान एवं मेडिकल कैप सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण सेवा की जायेगी इस अवसर पर रक्तदान कैप भी लगाई गई जिसमें 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इस मोके सोसायटी के मुख्य सेवा अधिकारी एस जतिंदरपाल सिंह के अनुसार ब्लड कैप लगाए जा रहे हैं और उस रक्त की सेवा थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों को मुफ्त दी जा रही है। है | जालंधर शहर में जरूरतमंदों के लिए रोटी, कपड़ा, दवा, एंबुलेंस सेवा लगातार चल रही है। उनके साथ खन्ना शाखा की अध्यक्ष मंजीत कौर, स. गुरकीरत सिंह कोटली, पंजाब के पूर्व मंत्री स. यादविंदर सिंह यदु महासचिव शिरोमणि अकाली दल बादल, हरजीत सिंह विक्की भाटियान वरिष्ठ अकाली नेता राजिंदर सिंह जीत पूर्व कोसलर, हनी रोशा वरिष्ठ अकाली नेता, गुरदीप सिंह दीपन रमाना पूर्व कोसलर, कुलवंत सिंह महमी, कार्यालय प्रभारी विधायक खन्ना, जगतार सिंह गिल, दिलबाग सिंह बबली, निर्मल सिंह निम्मा सामाजिक कार्यकर्ता, राहुल गर्ग बावा सामाजिक कार्यकर्ता, जितेंद्र पाठक कोसलर, हरीश गुप्ता, कश्मीर सिंह खालसा, भूपिंदर सिंह रमाना ( पत्रकार) यादविंदर सिंह राणा, हरप्रीत सिंह बंटी, परमजीत सिंह लुधियाना, परमजीत सिंह जालंधर, जसमीत सिंह सुखप्रीत सिंह, तरलोचन सिंह, उषा संगोत्रा, उपिंदर सिंह, पकाश कौर, परमजीत कौर, गुरिंदर कौर, कमलदीप सिंह, खुशप्रीत सिंह, शाम, राहुल , रोहित आदि मौजूद रहे







