जालंधर : इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लोहियां खास द्वारा सेशन 2024-25 के लिए ट्रेड प्लंबर और मैकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अस्थायी तौर पर गेस्ट फैकल्टी प्रशिक्षक के एक-एक पद की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।इस संबंध में सरकारी आई.टी.आई. लोहियां खास के प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग्यता एवं अनुभव के लिए वेबसाइट https://dgt.gov.in/cts_details पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र आईटीआई लोहियां खास में 13 फरवरी 2025 तक डाक/ दस्ती या ई-मेल itilohian0gmail.com पर जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि सी.आई.टी.एस. योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में इंटरव्यू 17 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे सरकारी आईटीआई लोहियां खास में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों अपने शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के मूल सर्टिफिकेट और वेरिफाई कॉपी साथ ले कर आए । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 94174-10589 पर संपर्क किया जा सकता है।