









जालंधर : होली का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. यही वजह है कि शुक्रवार को शिवपुरी धाम किशनपूरा में स्थित महाकाल बाबा जी का दूध दही,घी,शक्कर,शहद पंचामृत से अभिषेक स्नान करवाया गया उस के बाद महाकाल बाबा जी का शक्कर व दूध से अभिषेक किया रूद्र अभिषेक कर बड़े श्रद्धा भाव से आरती से पहले बाबा महाकाल को शिवभक्तों की ओर से हर्बल गुलाल अर्पित कर बाबा महाकाल जी संग होली खेली गई इस मौक पर संदीप वर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शिवपुरी धाम किशनपूरा महाकाल मंदिर में भक्तों ने भगवान के साथ होली खेलने की इच्छा पूरी की लेकिन भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं रही इस मौक पर आचार्य आशु मल्होत्रा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए होली के रंग शिवपुरी महाकाल बाबा जी के संग बहुत ही सौभाग्य वाला दिन सभी शिवभक्तों के लिए मंगलमय होगा आप बात दे की भक्तों ने प्रहलाद की भक्ति और होलिका के अंत की कथा को याद करते हुए सत्य की विजय का संदेश लिया. बाबा महाकाल की आरती के साथ होली का रंग भक्तों के मन में बसा रहा.ग्रंथों में यह माना जाता है कि होलिका दहन के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इस मौक पर मोनू साईं,जीविका, हनी,अनिल त्रिवेदी, पंडित कुलदीप ठाकुर, सर्बजीत, विनोद कुमार, प्रमोद,सोनू व अन्य शिव भक्त उपस्थित रहे