जालंधर : क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर, जालंधर 29 अक्तूबर को अपने कार्यालय में पासपोर्ट मेले का आयोजन कर रहा है।क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि यह पासपोर्ट मेला उन पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो विदेश में भारतीय मिशनों/दूतावासों द्वारा जारी आपातकालीन प्रमाणपत्रों पर भारत की यात्रा कर चुके है या निर्वासित हो चुके है और जिन्होंने मार्च 2024 तक पासपोर्ट के लिए 31 आवेदन कर रखे है एंव उनके आवेदन किसी कारण से आरपीओ, जालंधर में लंबित है।उक्त आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधित दस्तावेज 29 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच वॉक-इन श्रेणी/बिना अपॉइंटमेंट के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, एससीओ नंबर 42-51 पॉकेट 1, निकट बस स्टैंड, जालंधर में लेकर आ सकते है।इसके अलावा इस दिन कार्यालय में सामान्य ऑफलाइन और ऑनलाइन पूछताछ सेवा बंद रहेगी, इसलिए पासपोर्ट मेले में आने वाले आवेदकों के अलावा अन्य आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे उक्त तिथि यानी 29 अक्तूबर को न आएंउन्होंने आम जनता से कहा गया है कि वे अपनी पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए सीधे विदेश मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल www.passportindia.gov.in से आवेदन करें और किसी एजेंट या बिचौलिए के संपर्क में न आएं।आवेदक पासपोर्ट आवेदन से संबंधित किसी भी अन्य प्रश्न या जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कार्यालय आ सकते है।