जालंधर : नॉर्थ हल्का का ढन मोहल्ला में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के हक में प्रचार करने के लिए हल्का विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा पहुंचे इस मौक पर उनके साथ स्टेज पर अजय चौहान, रोकी चौहान, सतीश धीर शिवम् चौहान, विकास तलवाड़ प्रेम प्रकाश बिट्टा मजूद रहे इस मौक पर रोकी चौहान ने कहा कि कांग्रेस ही मात्र ऐसी पार्टी है जो जालंधर की सभी समस्याओं का समाधान करेगी और जालंधर को भी खुशहाल बनाएगी।उन्होंने कहा कि आज जालंधर नॉर्थ हल्का ढन मुहल्ले के निवासी खुले मन से कांग्रेस पार्टी उमीदवार चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अब जालंधर नॉर्थ हल्का के लोग कांग्रेस को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं और इस बार जालंधर में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि जबसे पंजाब में आम आदमी की सरकार सत्ता में आई है पंजाब विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को पंजाब से चलता करने का मन बना लिया है। इस मौके पर अजय चौहान ने कहा कि भाजपा और आप पार्टी दोनों ने जालंधरवासियों को झूठे वायदों के अलावा कुछ नही दिया। उन्होंने जालंधर के उज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस ही मात्र विकल्प है और उन्होंने शहर और देहात के सभी सूझवान वोटरों से लोकतंत्र के महाकुंभ में भाग लेने की अपील की है।
इस अवसर पर मानव कुमार,मुकेश खन्ना मेशी,मनु कपूर टिल्लू,परफेसर छत्रपाल,बलजिंदर बिल्लू, नितिन धीर, वरुण धीर, परसा अरोड़ा, ललित सहगलां, बंटू सहगल व इलाका की महिला, पुरुष भी शामिल थे







