


जालंधर सेंट्रल सीट से कांग्रेस पार्षद परमजीत कौर और उनके भाई हरपाल मिंटू जो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। अब सूत्रों के मुताबिक, वे घर वापसी की तैयारी में हैं,पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब प्रदेश कांग्रेस अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी पूर्व मुख्यमंत्री और MP चरणजीत सिंह चन्नी, राजिंदर बेरी इस पूरे मामले पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं, हरपाल मिंटू लगातार इन नेताओं के संपर्क में हैं। सूत्र बता रहे हैं कि हरपाल मिंटू के खिलाफ कई साल पहले तस्करी का केस दर्ज हुआ था, शायद उसी केस को फिर से खोलने की धमकी देकर उन्हें AAP में शामिल कराया गया है।






