

जालंधर : जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) ने 30 लड़कियों को मुफ्त सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया है। जानकारी देते हुए रोजगार उत्पति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रणजीत कौर ने बताया कि डी.बी.ई.ई. नंदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से शॉर्ट टर्म कोर्स अधीन लड़कियों के लिए एक सप्ताह के लिए मुफ्त कौशल प्रशिक्षण क्लास आयोजित की जा रही थी, जिसका आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 30 लड़कियों ने भाग लिया, जिन्हें सॉफ्ट स्किल्स, इंग्लिश स्पीकिंग, इंटरव्यू स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनैलिटी डेवलपमैंट आदि पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।रोजगार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो द्वारा इस मुफ्त प्रशिक्षण के और भी बैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लडकियों को प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया । उन्होंने कहा कि दफ्तर के हैल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क करके ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है।
0








