जालंधर : देहाती पुलिस की सीआईए टीम ने एक अंतरराज्यी अफ़ीम रैकेट को सफलतापूर्वक नष्ट करके तीन व्यक्तियों को 2 किलो अफ़ीम सहित गिरफ़्तार किया है। जानकारी देते हुए एस एस पी हरकमल प्रीत सिंह खख ने जानकारी देते हुए कहा कि नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से किए जा रहे ठोस प्रयास के तहत उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों की निगरानी में जालंधर देहाती की सभी सब- डवीजनों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जिस पर कार्यवाही करते डीएसपी ( डी) लखवीर सिंह की निगरानी नीचे सीआईए के इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने लांबड़ा रोड पर रामपुर ललियाना नज़दीक विशेष नाके लगाया गया था। जहाँ पुलिस पार्टी ने शक्की व्यक्तियों को रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से 2 किलो अफ़ीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उसमा ख़ान पत्नी मरहूम अमरान अजाज निवासी पी. एस अतरौली, ज़िला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, जुनैद अंसारी पुत्र बाबू अहमद और आदर्श कुमार पुत्र भजन लाल दोनों निवासी गाँव माझ गावां, पी. एस बिसरत गैंग, ज़िला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।आप को बता दें कि पकड़े गए व्यक्तियों ने झारखंड से 2,60, 000 रुपए की कीमत पर अफ़ीम ला कर 3 00, 000 रुपए’में आगे बेचने के इरादे के साथ ले कर आए थे। इसको आगे बेचने’ और, दोषी को 7 000 रुपए मिलने थे। इस आपरेशन ने झारखंड में ड्रग स्पलायरों और उत्तर प्रदेश के समागलरा के बीच एक महत्वपूर्ण सम्बन्ध का पर्दाफाश किया है। पकड़े गएआरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहाँ पुलिस इस नैटवर्क की पूछताछ करने के लिए उनके रिमांड की माँग करेगी।