श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है:श्री इंद्रेश जी महाराज

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : साईं दास स्कूल, पटेल चौक के खुले मैदान में श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्रीमद्भागवत का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा। विश्व विख्यात कथा वाचक पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण करवाया, जिसमें कृष्ण-सुदामा प्रसंग, व परीक्षित मोक्ष की कथाएं सुनाई। उन्होंने बताया सुदामा जी के पास कृष्ण नाम का धन था। संसार की दृष्टि में गरीब तो थे, लेकिन दरिद्र नहीं थे। अपने जीवन में किसी से कुछ मांगा नहीं। पत्नी सुशीला के बार-बार कहने पर सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने गए। भगवान के पास जाकर भी कुछ नहीं मांगा। भगवान अपने स्तर से सब कुछ दे देते हैं। सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया।
अगले प्रसंग में पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज ने कहा कि राजा परीक्षित को जब सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई गई तो उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है।कथा समापन के दौरान पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही, जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है, तो वहीं इसे करवाने वाले भी पुण्य के भागी होते है।IMG 20240925 WA0484आज की कथा में संत समाज की तरफ से दीपिका महंत, स्वामी रजिंदर सिंह मोनी(अलावलपुर), यजमान के तौर पर करण, शालू, शिवानी, भारत, कार्तिक, वरुण गुप्ता, आकाश चड्डा, मुनीश गुप्ता, नितिन गुप्ता व विशेष अतिथि के रूप में दैनिक सवेरा समाचार पत्र के मुख्य सम्पादक शीतल विज, श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, हरीश बत्तरा तथा करण शर्मा उपस्थित थे।
इस दौरान श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति ने 19 से 25 सितंबर तक संपन्न हुई श्रीमद् भागवत कथा में सहयोग देने पर सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कथा के दौरान शहर भर से शामिल हुई सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के अलावा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम से लेकर मीडिया ने पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचार तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जगाई गई अलख में सभी ने अपना पूरा सहयोग किया। जिसके चलते यह भव्य आयोजन संपन्न हो सका है। उन्होंने आशा जताई कि समिति की तरफ से भविष्य में भी होने वाले आयोजनों में इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा।इस अवसर पर संजीव वर्मा, मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, विशाल चौधारी, ईशु महेंद्र, राहुल महेंद्र, कृष्ण गोपाल बेदी, पवन वारने, अशोक शर्मा, पार्थ सारथी, मनजीत वर्मा, राकेश ठाकुर, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, गौरव तयाल, मनी कनौजिया (कालू), जितेंद्र वर्मा, जिनेश, जितेंद्र अरोड़ा, रोहित वधवा, एडवोकेट रवीश मल्होत्रा, कमलजीत मल्होत्रा, विजय आनंद, संजय आनंद, राहुल चावला, हर्ष शर्मा, अमित वर्मा, अनिल भल्ला, राम आनंद, संजीव शर्मा, सुधीर शर्मा, ओम कपूर सहित गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page