जालंधर : नॉर्थ हल्का एसीपी आतिश भाटिया ने अपनी थाना पुलिस टीम सहित नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है।आप को बात दे कि भाटिया ने अपने अधीन आते थानों के अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी की है। यहां हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने बताया कि नशा रोकने में आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा तस्करी में शामिल लोगों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जानकारी के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







