जालंधर ( एस के वर्मा ) : डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने मंगलवार को यहां जिला प्रशासकीय परिसर में जालंधर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान तैनात किए जाने वाली पोलिंग पार्टियों की पहली रेंडमाइजेशन करवाई। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई 2023 को होगा, जिसके लिए 13 से 20 अप्रैल तक नामांकन प्राप्त किए जाएगे और 21 अप्रैल को दस्तावेजो की जांच की जाएगी। उसके बाद 24 अप्रैल को नामांकन वापस लिया जा सकेगा और मतगणना 13 मई को होगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में 1972 मतदान केन्द्र बनाए जाएगे, जहां प्रत्येक बूथ पर एक प्रीजाईडिंग अधिकारी एवं तीन मतदान अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टाफ को अलाट किए गए निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर 16 अप्रैल को पहले प्रशिक्षण के दौरान चुनाव डियूटी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा ।इसके बाद क्रम अनुसार 25 अप्रैल, 30 अप्रैल और 9 मई को दूसरा, तीसरा और चौथा और आखिरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव को उचित ढंग से संपन्न करवाने के लिए करीब 11 हजार पोलिंग कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन की गई है। जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, सहायक कमिश्नर (यूटी) मेजर डा. इरविन कौर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह आदि भी मौजूद रहे।