जालन्धर : श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसायटी की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त दिन वीरवार को श्री राम दरबार चौक किला मोहल्ला बडी धूमधाम से मनाई जा रही इस मौके पर एसीपी नार्थ मोहित सिंगला व थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार अपनी पुलिस पार्टी टीम सहित किला मुहल्ला में मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी को देखने व अपनी चेकिंग करने के लिए पहुंचे इस मौके पर प्रधान मोनू पूरी से किला मुहल्ले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आ रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर कल एसीपी नार्थ मोहित सिंगला ने पुलिस कर्मियों को लेकर पुख्ता इंतजाम रखने के लिए बातचीत की गई
जिस में एसीपी नार्थ मोहित सिंगला व थानां न: 3 के प्रभारी मुकेश कुमार की तरफ से प्रधान मोनू पूरी को पूरा आश्वासन दिया गया की कल श्री राम दरबार चौक में मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुलिस कर्मचारियों के पुख्ता इंतजाम हो गए व जानकारी देते हुए प्रधान मोनू पूरी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों को श्रीकृष्ण, भगवान शिव परिवार, सालासर बालाजी श्री खाटू श्याम महाराज,जिस में प्रभु श्रीकृष्ण भगवान जी का सरूप जल में विराजमान होंगे इस मौके पर अमित तनेजा,अरविंद गुप्ता, राजन सोभती, निखिल चावला, राजीव शर्मा,नवीन अरोड़ा,मणि महाजन,मानव,राहुल महाजन, लव महाजन,कनव ,मयंक,रिंकू महाजन मजूद रहे







