जालंधर : जालंधर में जहाजों वाले गुरुद्वारे के नाम से मशहूर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तलहन साहिब में अब श्रद्धालु जहाज नही भेंट कर सकेंगे। कुछ दिन पहले श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी को यह आदेश दिया था कि अब पंजाब के किसी भी गुरुद्वारा में जहाज न भेंट किये जाये यह आदेश इस लिए दिया था पंजाब के ज्यादातर युवा विदेश जा रहे है जालंधर के शहीद बाबा निहाल सिंह तलहन साहिब में भी पिछले कई सालों से श्रद्धांलु विदेश जाने की चाहत में जहाज भेंट कर देते थे| इस के बाद गुरुद्वारा साहिब के बाहर जहाज ने भेंट करने के बेनर लगा दिए है जानकारी देते हुए शहीद बाबा निहाल सिंह तलहन साहिब के मेनेजर बलजीत सिंह ने बताया की पहले भी गुरुद्वारा साहिब में जहाज न भेंट करे क्योंकि सिख धर्म में गुरु के आगे की अरदास ही सबसे बड़ी है और आप अरदास करे उन्होंने यह भी बताया की श्री अकाल तख़्त साहिब के मोखिक आदेश के बाद उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के बाहर बेनर लगा दिए है ये ही नहीं गुरुद्वारे साहिब में जहाज लेकर आने वाले श्रदालुयों को भी मना कर दिया जाता है इस बारे में जब वहां के दुकानदारों से बातचीत की गई तो उन्होंने भी यही बताया कि वे भी सभी ग्राहकों को जहाज खरीदते वक्त यही बताते है कि बाबाजी के सामने सच्चे मन से प्रार्थना करे न की जहाज चड़ाए। हम खिलोनो का काम करते है और ज्यादातर दुकाने भी खिलोने की है