जालंधर : 27अप्रैल को वैशाख माह की अमावस्या पड़ रही है सूर्यदेव और चंद्रदेव होगें मेष राशि में मेष राशि पर वर्तमान में शनिदेव की साढ़ेसाती चल रही है और इस वर्ष के राजा और मंत्री सूर्य देव है और शनिदेव के साथ राहु देव शुक्र देव और बुधदेव मीन राशि में जो धर्म की राशि है और मीन राशि के मालिक बृहस्पति शुक्र की राशि में विराजमान है जो हमारे कुटुम्ब और धन की राशि है और बृहस्पति की पाँचवी दृष्टि केतु पर है तो इस योग में किया गया दान और स्नान आपके कई जन्मों के पाप धो सकता है करे ये उपाय प्रातकाल जल्दी उठ जाऐ घर में या धार्मिक स्थल में गंगा के जल का स्नान करे गाय को हरा चारा खिलाऐ गरीबों को भोजन करवाऐ अपने बड़ों का आशिर्वाद ले सूरदेव को जल अर्पण करे शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाऐ ।







