जालंधर : कांग्रेस पार्टी से नॉर्थ हल्का में पड़ते वार्ड नंबर 83 के इंचार्ज हरमीत सिंह साभा ने अपने रिहायशी क्षेत्र नॉर्थ हल्का से पार्टी उम्मीदवार चरनजीत सिंह चन्नी को भारी मतों से विजयश्री दिलाने के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है हरमीत सिंह साभा का कहना है कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने जालंधर लोकसभा सीट से जानदार, शानदार, और ईमानदार प्रत्याशी के रूप में चरनजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बनाया है जो मतदाताओं के लिए सौभाग्य की बात है। चन्नी एक ऐसे उम्मीदवार हैं नेता है जिनकी कार्य शैली से हर कोई परिचित है। उन्होने कहा कि एक लम्बे समय से सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ बिना भेदभाव के जनहित के कार्य कर रहे हैं।उन्होनें कहा कि अब कांग्रेस पार्टी कार्यकताओं को सिर झुकाकर वोट मांगने के लिए नहीं बल्कि सिर उठाकर घर घर वोट मांगने के लिए जाना होगा और लोगो को कांग्रेस पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को बताकर जनता से चन्नी के हक में भारी जनसमर्थन जुटाना होगा। हरमीत सिंह साभा ने मतदाताओं के नाम अपने प्रभावशाली संदेश में कहा है कि चुनाव के इस दौर में विपक्षी नेता भी आयेगें और तरह तरह से गुमराह कर वोट मांगेगे, उनसे सावधान रहना है और भारी मतो से कांग्रेस प्रत्याशी चरनजीत सिंह चन्नी को जिताकर लोकसभा में भेजना है।







