Jalandhar : ऑपरेशन ब्लू स्टार दिवस के चलते भारी मात्रा में सड़कों पर उतरी पुलिस फोर्स

Jalandhar: Due to Operation Blue Star Day, police force came out on the streets in large numbers

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनज़र पंजाब भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं आज जालंधर पुलिस की ओर से भारी फोर्स के साथ कंपनी बाग चौंक से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान प्रैस को जानकारी देते हुए डीपी ऑपरेशनल नरेश डोगरा, एडीसीपी 1 आर्कशी जैन, एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया, थाना प्रभारी तीन अनिल कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डीपी ऑपरेशनल नरेश डोगरा ने बताया कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहरवासियों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना है, किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार रहना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में निकाले गए IMG 20250605 WA0183 इस मार्च में पुलिस फोर्स के साथ-साथ Anti-Riot Force की टीमें भी शामिल रहीं।यह फ्लैग मार्च कंपनी चौंक से शुरू होकर, भगवान वाल्मीकि चौक और पटेल चौंक सहित शहर के कई हिस्सों में निकाला गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुराने शहर के मेन चौंक पर यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। वहीं ऑपरेशन ब्लू स्टार के दिन को लेकर कहा कि कल भी इस तरह से मेन चौंकों पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी, ताकि शरारती अनसंरों द्वारा माहौल को खराब ना किया जाए। ऐसे में कानून की उल्लंगना करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की भी अपील की।

 

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page