जालंधर ( एस के वर्मा ): प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम में श्री बालाजी एवं श्री खाटू श्याम जी की चौंकी का आयोजन दीपावली के उपलक्ष्य में बड़ी धूम धाम किया गया श्री बालाजी को 56 भोग लगाया गया । श्याम बाबा का गुलाब के फूलों से शृंगार किया गया । भक्तों में लक्ष्मी गणेश जी शुभ लाभ की कामना से खजाने बांटे गए। भक्तों के लिए लंगर की विषेश व्यवस्था की गई । विषेश रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अवतार हैनरी उपस्थित हुए, जिनका आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया,उन्होंने कहा कि श्री बाला जी की सच्ची भक्ति से इंसान में अमोघ शक्ति का संचार हो जाता है,जिस से सांसारिक दुःख उस पर प्रभावशाली नहीं हो सकते ,क्योंकि उनमें प्रभु श्रीराम सिमरन रुपी कवच हमेशा वना रहता है और जहां श्रीराम महिमा गुणगान हो वहां श्री हनुमान का पहरा होता है। मुुख्य आयोजक गौरव थापर ने आईं हूईं संगतों का स्वागत किया और कहा कि बाला जी की कृप से उनके भक्तों में धर्म और सेवा कार्यों में उत्साह पाया जा रहा है,जिसका प्रमाण आज के इस धार्मिक कार्यक्रम में सैंकड़ों प्रभु भक्तों की हाजरी है।उन्होंने समुह सहयोगियों और दानवीरों का अभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग देने हेतु आह्वान किया। । दीपक मोदी ने आए हुए गणमान्य लोगों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया।,इस अवसर पर सलिल बाहरी (पार्षदपति),रोहित कालिया, स्वीटा राम, राजेश मदान, संजीव जैन, विक्की जगोता, गगन ग्रोवर, संदीप अरोड़ा, रवि मदान, विशाल सोनी, रितेश सोंधी, विवेक हांडा, दिनेश वर्मा, जतिन सोनी, अंकुर मलिक , पवन मल्होत्रा, नरेश गुप्ता, संजीव भारद्वाज,राजीव कोहली, कुणाल जौली, मनोज बाहरी, प्रिंस थापर आदि और भी उपस्थित समूह बाला जी के भक्त परिवारों ने अपनी अपनी सेवाएं प्रदान की।