जालंधर : “मिशन सेव कॉन्स्टीट्यूशन ” के कन्वीनर व सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट महमुद प्राचा ने देश में ‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ’ मुहीम के तहत कल 7 दिसंबर 2024 को प्रेस क्लब जालंधर में दोपहर बाद 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब की कन्वीनर डा. रितु सिंह और मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान साथ साथ होंगे।इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट महमुद प्राचा ने पंजाब केसरी के इस पत्रकार से बातचीत में कहा की इस वक्त भारत के संविधान को बचाने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर भारत के विभिन्न शहरों में जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा नारा ईवीएम हटाव , बैलेट पेपर लाओ, देश व लोकतंत्र बचाओ का नारा है। इसी मिशन के तहत मैंने पूरे मुल्क में मुहीम चलाया हुआ है ताकि लोगों को जागरूक करें व ईवीएम के जरिए हो रहे धांधली को रोकने के लिए लोगों मैं जागरूकता लाऐं। उन्होंने कहा कि बैलट पेपर के जरिए वोटिंग होती है तो लोगों का संविधान व लोकतंत्र में विश्वास बना रहेगा।