जालंधर : नॉर्थ हल्का के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 76 के लोगों का कहना है कि वह इस बार अपने वार्ड से अनिल नीटा को अपना पार्षद चुनेंगे।वार्ड के कांग्रेस नेता नेता अनिल नीटा के लिए यह बात काफी संतुष्टि पूर्वक है यही कारण है कि वह इस बार संभावित कांग्रेस उम्मीदवार अनिल नीटा को काफी लंबे समय से वार्डवासियों का काफी समर्थन मिल रहा है। अनिल नीटा को निवासियों से मिल रहे भरपूर समर्थन से नई ताजगी, जोश तथा नई ऊर्जा से वार्ड वासियों की सेवा करने को तत्पर नजर आ रहे है। वे अपने परिवार के साथ मिल कर घर-घर जाकर जनता से संपर्क कर वार्ड में नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के किए हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत करवा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सहयोग देते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड की जनता की बुनियादी समस्या का समाधान करना एवं बिजली, पानी, सिवरेज तथा गलियों के नव निर्माण जैसी समस्याओं से निजात दिलाना होगी।वार्डवासियों का भी कहना है कि अगर इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी अनिल नीटा को अपना उम्मीदवार बनाती है तो विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के कुशल नेतृत्व में रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों के दम पर वह नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लहराएंगे तथा उनकी जीत पूरे वार्ड की जीत होगी।