जालंधर ( एम के शर्मा ): गुलाब देवी अस्पताल में आज अत्याधुनिक टीबी वार्ड का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार फकीरा मुख्य अतिथि तथा सुखदेव विशिष्ट विशेष अतिथि थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए गुलाब देवी ट्रस्ट के सचिव डा. राजेश पसरीचा ने बताया कि गुलाब देवी अस्पताल शहर में लगभग 75 साल से टीबी के रोगियों के लिए सेवाएं दे रहा है।
यह अस्पताल शहर का सबसे पुराना टीबी रोग का अस्पताल है। डा. पसरीचा ने बताया कि इस अत्याधुनिक टीबी वार्ड बनाने का उद्देश्य रोगियों को बहुत ही कम खर्च पर जनरल वार्ड में ही आई.सी.यू. जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।
इस मौके पर ट्रस्ट के कार्यकारी सदस्य दीपक चुघ ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण का उद्देश्य प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 में सहायक प्रयास है। इस अवसर पर अस्पताल के छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एवं मैडीकल सुपरिटेंडेंट डा. दीपक मोदी ने बताया कि हर साल देश में लगभग 2.50 लाख टीबी के रोगी हो जाते हैं, जो कि पूरे विश्व का लगभग 27 प्रतिशत है।उन्होंने कहा कि टीबी के रोगियों को कोई परेशानी न हो इस बात का खास ख्याल रखा जाता है। इस अवसर पर डॉ उर्वशी ,डॉ दीपक चुघ, डॉ दीपक मोदी, डॉ पूजा शर्मा व हॉस्पिटल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा है







