जालंधर : जालंधर नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा व जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अमित ढल्ल व उनकी सरकार के खिलाफ प्रैस कॉन्फ्रेंस की गई प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए विधायक बावा हैनरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमित ढल्ल पर कांग्रेस विधायक बावा हेनरी ने नामांकन के दस्तावेजों पर जानकारी छिपाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को एक शिकायत भी दी है और चेतावनी दी है कि अगर रविवार तक कोई एक्शन नहीं हुआ तो सोमवार को वह हाईकोर्ट जाएंगे।बावा हेनरी ने कहा कि अमित ढल्ल ने एक एफआईआर और कोर्ट के आदेशों को छिपाया है। उन्होंने कहा कि आज दो बजे उन्हें शिकायत का जवाब आया है। इस संबंधी चुनाव अधिकारी कम जिलाधीश को शिकायत दी है। अमित ढल्ल का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अमित ढल्ल धारा 353,186,160,148 आईपीसी के तहत कन्विकट है और उन पर एफआईआर नंबर 130 तारीख 27- 09- 2009 धारा 307, 353, 333, 186, 148, और 25/27 आर्म्स एक्ट थाना एक में दर्ज है। नियमों मुताबिक इनके सेक्शन 8 रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 के तहत इनके कागजात रद्द होने चाहिए। अमित ढल्ल को धारा 353 में दो साल की सजा और पांच हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। इसके इलाव भी पुराने केसों का हवाला दिया गया है।