जालंधर ( एस के वर्मा ): सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा इन दिनों गुजरात में अपनी टीम के साथ चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं और एक दिन में कई जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। इस दौरान गुजरात विधानसभा के अंतर्गत आते क्षेत्र मांगरोल के अमरापुर में आप प्रत्याशी पीयूष परमार के पक्ष में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से शासन के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करती है। जिसमें बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे मुद्दे शामिल हैं। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गुजरात के लोगों से वायदा है कि वे उन्हें दिल्ली मॉडल पर आधारित अत्याधुनिक स्कूल व अस्पताल बनवा कर देंगें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल वादा नहीं करते बल्की उसे पूरा भी करते हैं। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आप गुजरात को फिर से खुशहाल और संपन्न राज्य बनाएगी। आम आदमी पार्टी एकलौती ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली में जनता से जो वादे किए, सत्ता में आने पर उससे ज्यादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि जैसे आप ने दिल्ली व पंजाब में इंस्पेक्टर राज को खत्म कर दिया है, वैसे ही सरकार बनाने के बाद हम गुजरात में भी इसी तरह के कदम सुनिश्चित करेंगे।







