


जालंधर : ईटों से भरी ट्राली टांडा फाटक में हादसा शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट जा रही थी, इस दौरान टांडा फाटक के बीच ट्राली का एक्सल टूट गया और ट्राली बीच फाटक में ही खड़ी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार टांडा फाटक पर सुबह 8 बजे यह घटना हुई है। काफी ज्यादा लोगों ने ट्राली को आगे करने की कोशिश की लेकिन भार ज्यादा होने के कारण ट्राली आगे नहीं हुई, जिसकी सूचना फाटक गेट मैन ने रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को दी।करीब डेढ़ घंटा ट्राली के रेलवे लाइन के बीच खड़ी रहने कारण लाइन को बंद करना पड़ा। उस डेढ़ घंटे के दौरान फाटक के गेट को बंद कर दिया और लेबर ने ट्राली से ईटों को नीचे उतारना शुरू कर की लेकिन समय के चक्कर में ट्राली चालक ने क्रेन की मदद से ट्राली को फाटक के बीच से साइड पर करवाया ट्राली चालक ने बताया कि वह मोंगा से जालंधर पठानकोट चौक की जा रहा था। वह जब टांडा फाटक के पास पहुंचा तो रेलवे ट्रैक पर ट्राली का एक्सल टूट गया गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उसने ट्राली खराब होने की सूचना मालिकों की दी, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस टीम के साथ रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।






