जालन्धर ( एस के वर्मा ): प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब के कई जिलों में किसान अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप सरकार का उनकी और कोई ध्यान नहीं है। विधान सभा चुनाव में किसानों ने जिन उमीदों के साथ आप पार्टी का समर्थन किया था, आम आदमी पार्टी की सरकार बंनने के बाद वह किसानों की मांगो और पंजाब वासिओं की उमीदों पर खरा नहीं उतरी और लोग अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। भगवंत मान की आप सरकार ने किसानों के साथ भी धोखा किया है। मोहिंदर भगत ने कहा कि किसान पराली जलाने के लिए इसलिए मजबूर हुए क्योंकि पंजाब सरकार ने पराली की संभाल और उस पर होने वाले खर्च का मुआवजा देने में विफल रही है। किसानों को पराली जलाने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि पंजाब सरकार उन्हें पराली की संभाल के लिए 2500 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा नहीं दे सकी। किसान भाइयों को सड़कों पर धरने देने की बजाय मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निवास पर धरना देना चाहिऐ ताकि लोगों को प्रेशानी का सामना ना करना पड़े । मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब के कई विभागों के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है और भगवंत मान की आप सरकार नाकाम साबित हुई है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जनकराज भगत, महासचिव राकेश राणा, हर्ष उपस्थित थे ।