जालंधर ( एस के वर्मा ): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों की बदहाल स्थिति की सुध लेने के लिए अब विधायक रमन अरोड़ा आगे आए हैं। उन्होंने ऐसी सभी सड़कों की दशा सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने का प्लान तैयार किया है। जिसके तहत आज श्री महालक्ष्मी मन्दिर, जेल रोड को गड्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से विधायक पुत्र राजन अरोड़ा ने पैच वर्क के काम को शुरू करवाया। इस मौके राजन अरोड़ा ने कहा कि जल्द ही सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएगी ताकि जनता को जो रोजाना समस्याएं झेलनी पड़ती थी, उन समस्याओं से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि श्री महालक्ष्मी मन्दिर प्रबन्धक कमेटी द्वारा इस जर्जर सड़क को ठीक करने की मांग की गई थी, जिसके तहत आज यहाँ पैच वर्क का काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधायक रमन अरोड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों से सभी मुख्य सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को कहा है। एवं विधायक रमन अरोड़ा आम आदमी की समस्याओं को समझते हैं और उन समस्याओं के निपटारे के लिए तत्काल प्रभाव से कार्य करने में विश्वास रखते हैं। यह उसी का नतीजा है कि युद्ध स्तर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं। इस अवसर पर श्री महालक्ष्मी मंदिर प्रबन्धक कमेटी के प्रधान दर्शन लाल सहित डॉ करुणा सागर इंग्रिश, महेश मखीजा, समाज सेवक राहुल बाहरी, आम आदमी पार्टी के युवा नेता जतिन गुलाटी व निखिल अरोड़ा, स्टीफ़न, प्रवीण महेंद्रू, शैली खन्ना, लखन अरोड़ा, दविंदर वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।







