जालंधर ( एस के वर्मा ): आदमपुर में फ्लाईओवर और सड़क की समस्या को लेकर काफी समय से लोग परेशान हो रहे है। इस समस्या को लेकर लोग के साथ पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू डिप्टी कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। इस मौके पर लोगों का कहना है कि लंबे समय से फ्लाईओवर बन रहा है जिस कारण से वहां के दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बारिश के मौसम में भी दुकानों के आगे पानी खड़ा हो जाता है। जिस कारण उन्हें दुकानदारी करनी भी काफी मुश्किल हो जाती है पवन कुमार टीनू ने बताया कि उनकी सरकार के समय जो अप्लाई ओवर शुरू हुआ था। उसके बाद तक फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं हो सका। जिस कारण सड़क की हालत भी खस्ता हो चुकी है। जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आदमपुर के लोगों ने कई बार आदमपुर के सड़क और फ्लाईओवर का काम शुरू करवाए जाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुके हैं। मगर अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके तहत जालंधर के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की और आपने मुश्किलें बताई है।