जालंधर ( एस के वर्मा ): राष्ट्रीय पेंटिंग मुकाबले 2022 के अधीन जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय रैड क्रास भवन में 6 सितंबर को जिला स्तरीय पेंटिंग मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इन मुकाबलों में स्कूली छात्र और विशेष जरूरत वाले बच्चे जिनकी आयु 5 से 18 वर्ष है, भाग ले सकते है। स्कूली छात्र-छात्राओं के मुकाबलों में ग्रीन ग्रुप में 5-9 वर्ष आयु वर्ग और व्हाइट ग्रुप में 10 से 16 साल के बच्चे भाग ले सकते है, जबकि विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए येलो ग्रुप में 5-10 साल और रैड ग्रुप में 11-18 साल के बच्चे हिस्सा ले सकते है। मुकाबलों की थीम के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कहा कि अलग-अलग समूहों के लिए अलग-अलग पेंटिंग थीम होंगी, जिसमें वाद्य यंत्र, पत्तेदार पेड़, समुद्र तट, आपके सपनों का घर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, भारतीय इमारतें और भवन कला, मेरी माँ ,अंधेरी गली को रोशन करता लाईट लैंप आदि शामिल है । उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों पर मौके पर ही पेंटिंग बनाई जाएगी और पेंटिंग बनाने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक स्कूल से प्रति समूह केवल दो बच्चे ही भाग ले सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने विद्यार्थियों को मुकाबलों में अधिक से अधिक भाग लेने का न्योता दिया । डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें इन मुकाबलों में अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। कौसिल की सचिव रंजना बांसल ने बताया कि पेंटिंग मुकाबलों में भाग लेने के लिए 5 सिंतबर से पहले-पहले दफ्तर जिला बाल कल्याण परिषद ,रेडक्रास भवन लाजपत नगर जालंधर में एंट्री करवाई जा सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए परिषद के दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है।