चंडीगढ़ : पंजाब में क्राइम पर नकेल कसने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार पकड़ने में सफलता है।जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के खारगांव से 55 पिस्तौल बरामद किए है और इसके साथ ही 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।डीजीपी ने कहा पंजाब पुलिस पंजाब से नशा और हथियारों की तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अभी भी पुलिस की टीम वहां मौजूद है और ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार पंजाब को नशा और क्राइम फ्री बनाने के लिए हम जहां से हथियार और नशा आता है उस जगह जा कर उसे जड़ से खत्म कर रहे है।