जलन्धर ( एस के वर्मा ) : हिंदू वेलफेयर बोर्ड द्वारा हिंदू धर्म स्थान मुक्त करवाने के प्रयास के तहत, जो स्थान सरकार के गैरकानूनी कब्जे में है उक्त स्थानों के लिए कोर्ट के भी निर्देश जारी किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिया था कि हिंदू मंदिरों को श्रद्धालुओं के हवाले किया जाए। लेकिन भूमाफिया ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर धर्म स्थानों को नोच रखा है। हालात यह है कि ना हिंदू सुरक्षित है नाही धर्म स्थान सुरक्षित है। समय-समय पर सरकारे तो बदलती रही लेकिन हालात नहीं बदले जिस कारण प्रॉपर कंपेन चलाने के लिए टीम मंदिर एक्ट का गठन किया गया तथा इस कंपेन को चलाने के लिए पंजाब में मनोज कुमार नन्ना को प्रांत संयोजक नियुक्त किया गया। टीम मंदिर एक्ट को हिंदू मंदिर एक्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आश्वासन दिया था। टीम मंदिर ने हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर चंडीगढ़ में दो वार भगवा मार्च भी निकाला इसके अलावा पूरे पंजाब में 128 कस्बे शहर में हिंदू मंदिर भगवा चेतना रथ यात्रा निकाली पंजाब में 5 लाख लोगों को इस मुहिम से जोड़ा गया। टीम मंदिर एक्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मी मुलाकात की उन्होंने भी आश्वासन दिया था । इसके अलावा विधानसभा चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल के साथ भी मोहाली में विस्तार पूर्वक मीटिंग की गई उन्होंने भी आश्वासन दिया इसके अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पटियाला के काली माता मंदिर दरबार में टीम मंदिर एक्ट को आश्वासन दिया इसके अलावा भाजपा के मनोरंजन कालिया अश्विनी शर्मा सुभाष शर्मा ने भी हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया था लेकिन उन्होंने भी ना तो घोषणा पत्र में उक्त मांगों को शामिल किया ना ही कोई बयान दिया इस तरह से सभी नेताओं द्वारा धोखा दिया गया । जिससे हिंदू समाज को पंजाब में बड़ी नामोशी का सामना करना पड़ा। पंजाब में हथियारों के बल से हिंदुओं को डराने की कोशिश की जा रही है जिस कारण 2 अप्रैल को जालंधर में टीम मंदिर एक्ट द्वारा एक मीटिंग हुई जिसमें साथियों से सुझाव मांगेंगे एक सुझाव आया कि नोटा दबाया जाए और दूसरा सुझाव था हिंदू समाज को अपना प्रतिनिधि लोकसभा चुनाव में खड़ा करना चाहिए।आज हिंदू वेलफेयर बोर्ड की कोर कमेटी की मीटिंग में फैसला लिया गया कि जालंधर उपचुनाव में अपना कैंडिडेट खड़ा किया जाएगा। उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। उम्मीदवार का फैसला बोर्ड में पूछ कर जल्द फैसला कर सूचित कर दिया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि हिंदू समाज की अनदेखी का जवाब लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों को डटकर दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महंत रविकांत, पंजाब प्रभारी मनोज नन्ना , स्वामी भगवत दास जी महाराज, रोहित अरोड़ा, चेतन गोयल , विकास जोशी, साजन संगर , हेमंत कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।