जालन्धर ( एस के वर्मा ): युवक मंडल की तरफ से जैन भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर प्रधान क्रांति जैन ने कहा कि महावीर का जन्म जन्मोत्सव यह चैत शुक्ल त्रयोदशी तिथि के दिन महावीर जी का जन्म बिहार के वैशाली जिले में कुंडग्राम में हुआ था। इनके जन्मोत्सव को ही महावीर जयंती के नाम से जाना गया है इस साल महावीर जयंती 4 अप्रैल मंगलवार को मनाई जा रही है।महावीर जैन का रिश्ता भगवान राम से भी है। क्योंकि महावीर जैन का जन्म उसी कुल में हुआ था। जिस कुल में भगवान राम का जन्म हुआ था। भगवान राम और महावीर जैन दोनों ही सूर्यवंशी हैं। और दोनों कान्हा जन्म इच्छवाकु वंश में हुआ था।इस मौके पर राघव जैन ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने जीवन भर संपूर्ण मानव जाति को अंधकार से विकास की ओर ले जाने का काम किया। महावीर स्वामी पांच प्रमुख सिद्धांत बताए थे जिन्हें पंचशील सिद्धांत कहा जाता है।ये सिद्धांत सत्य , अहिंसा , अपरिग्रह , असत्य , ब्रह्माचर्य है इस शुभ मौके पर संगम जैन, अगम जैन, निमिष जैन, आशीष जैन, गौतम जैन, ऋषभ जैन, पुनीत जैन, गौरव जैन, सनिल जैन, दिनेश जैन चितन जैन उपस्थित रहे







