गुरदासपुर : पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां गांव डुबली में पंजाब पुलिस के एएसआई भूपिंदर सिंह ने अपनी पत्नी बलजीत कौर और बेटे बलप्रीत सिंह का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया है। इस दौरान भूपिंदर ने अपने पालतू कुते को भी गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह पुलिस कर्मचारी अमृतसर में किसी अधिकारी की सुरक्षा में तैनात है। वहीं आरोपी एएसआई पत्नी और नौजवान बेटे को गोलियां मारकर कत्ल कर मौके से फरार हो गया।







