जालंधर (एस के वर्मा ): सीआईए स्टाफ -2 की पुलिस ने 2 अलग अलग स्थानों पर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता मिली और भारी मात्रा हैरोइन सहित 2 को गिरफ्तार किया ।जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी जगजीत सिंह सोराय, एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गुरशरन सिहं संधू के आदेशों पर चलाई गई नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम में सुखजीत सिंह ने पुलिस टीम सहित पठानकोट चौक, बल्ले बल्ले फार्म के निकट पैदल जा रहे युवक को शक के अधार पर रोका पकड़े गए आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव ठठिया जंडियाला के तौर पर बताई।इसकी तलाशी ली तो इसके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद की गई । इसी तरह मनदीप सिह उर्फ बंटी पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव ठठिया जंडियाला को भी 50 ग्राम हैरोइन सहित मकसूदां बाईपास के निकट भगत सिहं कालोनी जीटी रोड से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ जारी है।







