

मोहाली: पंजाब के मोहाली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे राणा बलाचौरिया को गोली मार दी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे. फिर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मोहाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सोमवार शाम हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलीबारी की. मिली जानकारी के मुताबिक, इस कबड्डी कप में सिंगर मनकीरत औलख को भी आना था। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही इस घटना को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के मुताबिक, हमलावर फोटो खींचने के बहाने राणा के पास पहुंचे, पहले उनकी फोटो खींची और उसके बाद उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए।

