युवा स्वरोजगार को अपनाकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाएं : डॉ राकेश कुमार

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

नारनौल :  माई भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा डीआरडीए हॉल में फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी नित्यांनद यादव ने बताया कि युवाओं तक सरकारी योजनाओं की पहुँच के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में चल रही राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राकेश कुमार, जिला प्रमुख महेन्द्रगढ़ रहे। जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में युवाओं की कुशलता को बढ़ावा देना और उनके उद्योग स्थापित करने में सरकार पूरी तरह गंभीर है और हर संभव सहायता प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ना चाहिए जिससे एक स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण हो सकें।कार्यक्रम में पंजाब नैशनल बैंक प्रबंधक डी एन यादव ने बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न स्कीम जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमें लोग मात्र 20 रुपए वार्षिक दर पर दो लाख तक का दुर्घटना बीमा करवा सकतें हैं
दूसरी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जिसमें उपभोक्ता 436 रुपए वार्षिक दर से भुगतान करके सामान्य मृत्यु होने पर भी ₹200000 तक का फायदा आश्रित को मिल सकता है एक और योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना जिसमें उपभोक्ता नियमित रूप से अंशदान करके कैटेगरी वाइज पेंशन के हकदार हो सकते हैं।साइबर क्राइम के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया और समझाया कि थोड़ी सी जागरूकता हमारे लाखों के नुकसान होने से बचा सकती है युवा एजुकेशन लोन के साथ अपनी कुछ शिक्षा आसानी से ग्रहण कर सकते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई ना छोड़नी पड़े।सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से प्रबंधक  लालचंद  ने युवाओं को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया की फसल उत्पादन हेतु लोन दिया जाता है इसके साथ ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं गृह ऋण, वाहन ऋण भी बैंक द्वारा दिए जाने का प्रावधान है।जिला सलाहकार जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन महेंद्रगढ़  मंगतूराम सरस्वा ने कहा कि वर्तमान में महेंद्रगढ़ जिला अधिकांश रूप से डार्क जोन की स्थिति में है उससे से भी अधिक गंभीर बात ये है कि उपलब्ध पानीं की गुणवत्ता भी तय मानकों पर खरा नहीं उतर पा रहीं हैं हमें अपने जल स्रोतों की स्वच्छता को बनाए रखना होगा जिन गांवों में नहरी पानी स्कीम लागू हैं उनमें हमें पेयजल हेतु उसी पानीं का उपयोग हमें अधिकतम करना चाहिए जिला केंद्र पर स्थित लैब से हम अपने पेयजल की गुणवत्ता की जांच करवा सकतें हैं जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के कार्य एवं दायित्व निर्वहन समझाया गया समिति में शामिल स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्या जो ग्राम स्तर पर ही उपभोक्ताओं को नये नल कनेक्शन प्रदान करने एवं बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करवातीं है।माय भारत के एक्सपीरियंस लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से युवा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर समाज सेवा और कैरियर निर्माण में भूमिका निभा सकते हैं एमएसएमई से जिला औद्योगिक विस्तार अधिकारी अजय यादव ने बताया की युवाओं को स्वरोजगार के रास्ते अपनाने चाहिए इसके लिए विभाग हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने को तत्पर हैं फूड प्रोसेसिंग युनिट अगर कोई उद्यमी लगाता हैं तो एक करोड़ तक का लोन करवाया जाता है जिस पर 35% सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेवा उत्पाद , मेन्युफेक्चरिंग युनिट हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है जिस पर 50 लाख तक लोन और 35% सब्सिडी दी जा रही है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हस्त शिल्प से जुड़े 18 प्रकार के व्यवसाय के लिए 1 लाख तक का लोन और प्रशिक्षण दिया जाता है IMG 20250717 WA0302 युवा उद्यमी जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहें हैं उन्हें उद्दम का पंजीकरण जरुर करना चाहिए। इनके अलावा जिला सूचना प्रसारण अधिकारी प्रशांत कुमार, माई भारत लेखाकार महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के अलावा युवा क्लबों और माई भारत के 90 युवाओं ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया।

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page