

जालंधर : जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो में कक्षा 6 के लिए वर्ष 2026-27 हेतु चयन परीक्षा 13 दिसंबर, 2025 को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई, 2025 है और विवरणिका विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvsschool/JALANDHAR/en/home पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी https://navodaya.gov.in और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पोर्टल पर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।डा. अग्रवाल ने बताया कि केवल वे विद्यार्थी ही परीक्षा के लिए योग्य होंगे जो जालंधर जिले के स्थायी निवासी है। विद्यार्थी को अपना नया फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर और आधार कार्ड विवरण/आवासीय प्रमाण पत्र जे.पी.जी. फॉर्मेट में तैयार करना होगा, जिसका आकार 10 से 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए और इसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा।उन्होंने बताया कि विद्यार्थी वर्तमान में (2025-26) जालंधर जिले में 5वीं कक्षा में पढ़ रहा होना चाहिए और जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए। उसने पिछले वर्षों में नियमित और निर्बाध सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल/राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा या सर्व शिक्षा अभियान से तीसरी कक्षा (2023-24) और चौथी कक्षा (2024-25) उत्तीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी पहले यह परीक्षा दे चुका है, वह दूसरी बार परीक्षा में बैठने के लिए योग्य नहीं होगा। विद्यार्थी का जन्म 01.05.2014 से 31.07.2016 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए। यदि किसी आवेदक को दाखिला फार्म भरने में कोई कठिनाई आती है, तो जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो (जालंधर) के टेलीफोन नंबर 79739-04878, 74048-16420, 88472-61859 पर किसी भी काम वाले दिन सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, साथ ही यहां छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है।









