

जालंधर : महासागर हमारे जलवायु संतुलन से लेकर भोजन और ऑक्सीजन तक हर चीज में अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात कांग्रेस पार्टी हल्का इंचार्ज वार्ड नंबर 81 से गुलशन सोढ़ी ने द ट्रिडेंट न्यूज के साथ एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जल बनाया नहीं जा सकता है, जल केवल और केवल बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है जल के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। जल की बचत करके हम भविष्य को बचा सकते है। जल की एक एक बूंद को बचाना ही हर नागरिक का कर्तव्य है। गुलशन सोढ़ी ने कहा कि जो जल व्यर्थ में बहाया जा रहा है उसके आने वाले समय में घातक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी शपथ लें कि वह पानी की एक एक बूंद को व्यर्थ में नही बहने देंगे ताकि जल को व्यर्थ बहने से रोका जा सके ओर भविष्य में आने वाले संकटों से बचा जा सके। इंचार्ज गुलशन सोढ़ी ने कहा कि आज समय है कि हम पानी की कीमत समझें। यदि जल व्यर्थ बहेगा तो आने वाले समय में पानी की कमी एक महासंकट बन जाएगा। आइए हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को जीवन से भी ज्यादा प्यार करें और उनकी देखभाल करें।








