जालंधर : महानगर में दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही अवैध पटाखा कारोबारियों का काम शहर के महानगर व बाजारों, गली मोहल्लों में जोरों से शुरू हो जाता है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध पटाखों को रोकने के लिए पुरी तरह से सख्ती से कार्रवाई के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद अवैध पटाखों की कालाबाजारी जोरों पर है। ऐसा ही एक मामला बस्ती शेख से सामने आया है। जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग अवैध पटाखों के स्टोर पर पुलिस ने दबिश है।जहां पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है पुलिस इस स्टोर से 3 गाड़ियां अवैध पटाखों की भरकर ले जा चुकी है। बता दें कि महानगर में हर साल किसी न किसी रिहायशी इलाके से अवैध पटाखे की खेप बरामद होती है। इस बार अवैध पटाखों की यह खेप बरामद हुई है। पुलिस एक रिहायशी मकान में स्टोर किए अवैध पटाखे जब्त कर रही है।