जालंधर: वार्ड नंबर 76 से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार नीटा ने नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा से विशेष भेंट कर जीत का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विधायक बावा हैनरी ने अनिल कुमार नीटा को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि वे जनता के बीच जाकर उनके मनोभावों को समझने की कोशिश करें कि वे क्या चाहते हैं। उनके अनुरूप अपना स्थानीय एजेंडा भी बनाएं और जनता को भरोसा दिलाएं कि चुनाव जीतने के बाद उनकी उम्मीदों पर खरा उतरगें।बावा हैनरी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कई अन्य भी बताए बावा हैनरी ने संयुक्त रूप से अनिल कुमार नीटा को जीत दिलाने का संकल्प देते हुए कहा कि इस पूरे वार्ड में कांग्रेस की अच्छी-खासी पैठ है उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि इस वार्ड से अनिल कुमार नीटा भारी अंतर से निर्णायक जीत हासिल करेंगें।







