जालंधर : वार्ड 84 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नीरज जसल को मिल रहे जनसमर्थन से विरोधी अभी से कमजोर पड़ गए हैं और उनके दिन का चैन और रात की नींद पूरी तरह हराम हो गई है। नीरज जसल ने पार्षद ना होते हुए भी विधायक बावा हैनरी के सहयोग से वार्ड नंबर 84 की बेहतरी की दिशा में काफी लम्बे समय से काम कर रहे हैं। उनका एक मात्र मकसद यह है कि उनका यह वार्ड एक मॉडल वार्ड बने, और इस दिशा में वे काफी हद तक आज सफल भी हुए हैं। वे राजनीति के हर दांव-पेंच से भली भांति वाकिफ हैं। उनसे मिलने के बाद उनकी नेतृत्व क्षमता साफ नजर आती है और इन चुनावों में वार्ड के सभी मतदाताओं की तरफ से दिया जा रहा सहयोग व जीत का आशीर्वाद आज भी वार्ड की चारों दिशाओं में सुना व देखा जा सकता है। राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानने वाले इस युवा कांग्रेस नेता की आँखों में वार्ड के विकास के लिए कुछ कर गुजरने की चाह
हर समय साफ नजर आती है। अपने अब तक के राजनीतिक सफर में अपनी काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले नीरज जसल में ऐसी बहुत सी विशेषताएं हैं, जो उन्हें दुसरे दलों के उम्मीदवारों से अलग करती हैं। यही वजह है कि वह इन चुनावों में नीरज जसल वार्डवासियों की पहली पसंद बने हुए हैं और संपर्क अभियान में मिल रहे सहयोग से उनके पार्षद बनने की राह आसान होती जा रही है।इस वार्ड की राजनीति पर नजर रखने वालों का भी मानना है कि वार्ड के सभी मतदाताओं के सहयोग से नीरज जसल जीत पक्की है और वह चुनावी पिच पर जीत का छक्का लगाने की तरफ अग्रसर हैं।