जालंधर : वार्ड नंबर 80 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवि सैनी की ओर से डोर-टू-डोर प्रचार और चुनावी बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में उनकी ओर से एक चुनावी बैठक का आयोजन किया गया जो देखते ही देखते विशाल रैली का रूप धारण कर गई।इस बैठक में पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व हल्का की कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अवतार हैनरी ने कहा कि वार्ड के सभी मतदाताओं का रवि सैनी के हक में उमड़ता दिखाई दे रहा समर्थन चुनाव से पहले ही उनकी जीत निश्चित करता प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर के लोग पहले आम आदमी पार्टी अब भाजपा की देश विरोधी नीतियों से तंग आ चुके हैं और अब वे बड़े बदलाव के मूड में हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सबसे पहले पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों को जीताना जरूरी है। उन्होंने सभी को रवि सैनी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने भी रवि सैनी के हक में वोट मांगते हुए कहा कि 21 दिसंबर शनिवार वाले दिन अपना वोट कांग्रेस के निशान पर डालकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवि सैनी को कामयाब करें ताकि वार्ड का पहले से भी कहीं अधिक तेजी से विकास हो सके।