रुद्रवीर पवन सेना दल मोहल्ला सहगला में परमजीत सिंह राजू और अनिल कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई जिसमें आने वाले विजयदशमी के त्यौहार पर चर्चा की गई संगठन द्वारा युवाओं को धर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इस मुहिम में युवा श्री बाला जी का स्वरूप धारण करते है लंगोट, सिंदूर, सिर पर मुकुट सहज कर श्री राम नाम का गुणगान करते है। प्रत्येक मास के ज्येष्ठ मंगलवार को मोहल्ले में कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। विजयदशमी के त्यौहार पर संगठन द्वारा स्वरूप तैयार कर शोभायात्रा निकालने और रावण दहन कार्यक्रम के लिए चर्चा की गई। मोके पर परमजीत राजू, अनिल कुमार काला, लक्की पांडेय, समीर, आदि, आर्यन, सोनू, सुमित, हिमांशु, कुणाल, ऋषभ, गौरव, पीयूष, लक्की, शम्मी उपस्थित हुए।







